भारत। एमजी इंडिया और जेएसडब्ल्यू ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार विंडसर MG Windsor Ev लॉन्च कर दी है। इस ईवी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। एमजी विंडसर को 3 वेरिएंट्स और 4 रंगों में पेश किया गया है। इस कार की बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी 12 अक्टूबर से होगी। वहीं ट्रायल 25 सितंबर से शुरू होगा।
एमजी मोटर्स का दावा है कि यह देश की पहली सीयूवी (क्रोसर यूटिलिटी व्हीकल) है। जिसमें एसयूवी जैसा दम और सेडान वाला आराम है। इसके केबिन में इन्फिनिटी-व्यू ग्लॉस रूफ है, जिससे कार के केबिन में बैठ खुले आसमान को देख सकते हैं।
एमजी विंडसर कार के फीचर्स
विंडसर में 8.8 इंच का टीएफटी डिजिटल मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्पले, 15.6 इंच का इंटेलिजेंट कंट्रोल पैनल है। कार की पिछली सीट को सोफा स्टाइल दिया गया है। जिसे 135 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि 3.3 किलोवाट के चार्जर से इसकी बैटरी को 13.8 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। वहीं 7.4 किलोवाट से 6.5 घंटे और और 50 किलोवाट के चार्जर से सिर्फ 55 मिनट में बैटरी चार्ज हो सकती है। Windsor EV सिंगल चार्ज में 331 किलोमीटर तक का रेंज देगी। इस इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने करीब 35 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।
आप सोच रहे होंगे कि यार कितनी सस्ती कार है, लेकिन ऐसा है नहीं। यहां एक कैच है कि इस एक्स शोरूम प्राइस के साथ ही 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर की बैटरी रेंटल कीमत अलग से लगेगी। ऐसे में मान लीजिए कि आपने एक साल में 50000 किलोमीटर की दूसरी इस इलेक्ट्रिक कार के साथ तय की तो आपको 2 लाख रुपये से भी कम बैटरी रेंट लगेगा। यानी आप एमजी विंडसर ईवी खरीदने के बाद एक तरह से 3.5 रुपये बैटरी सब्सक्रिप्शन कॉस्ट चुकाएंगे।