MP News: एमपी में BJP का बढ़ा कुनबा: भोपाल में जयस नेता महेंद्र कन्नौज ने जॉइन की भाजपा; CM मोहन यादव ने दिलाई सदस्यता
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद भी लगातार बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज जयस संस्थापक ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया।
जयस के नेता महेंद्र कन्नौज ने आज अपने साथियों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। सीएम मोहन ने गमछा पहनकर और मिठाई खिलाकर महेंद्र कन्नौज का स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी गुलदस्ता देकर पार्टी में शामिल होने के महेंद्र कन्नौज के फैसले की सरहाना की। बता दें कि जयस आदिवासियों का बड़ा संगठन है। ऐसे में जयस के नेता के बीजेपी में शामिल होने से एक बार फिर बीजेपी का कुनबा बढ़ गया है।
बीजेपी में आपका स्वागत है – सीएम यादव
महेंद्र कन्नौज के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सीएम यादव ने कहा कि महेंद्र कन्नौज ने ठीक समय पर ठीक निर्णय लिया है। बीजेपी में आपका स्वागत है। आप हमारे परिवार का हिस्सा बन रहे है मैं आपका स्वागत करता हूं। आपके विचारों की अभिव्यक्ति के साथ हम आपको सहयोगी बनायेंगे। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि महेंद्र प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहले विधानसभा फिर लोकसभा और उपचुनाव में जीत दर्ज की है। महेंद्र कन्नौज आदिवासी छात्र संगठन के नेता रहे जयस के सस्थापक सदस्य रहकर अलग पहचान बनाई है।
जयस को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई – वीडी शर्मा
तो वही महेंद्र कन्नौज के फैसले का समर्थन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि महेंद्र ने जयस को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने भाजपा में भरोसा जताया मैं उनका स्वागत करता हूं। मैं उनको यह एहसास दिलाता हूं कि उनको ऐसा लगेगा कि मैं भारतीय जनता पार्टी के परिवार में शामिल हुआ हूँ। हम स्वर्णिम मध्य प्रदेश बनाने की ओर है और आपके साथ मिलकर हम और आगे बढ़ेंगे।
बीजेपी में शामिल होने की बताई वजह
इधर, बीजेपी में शामिल होने को लेकर महेंद्र कन्नौज का बयान जारी करते हुए कहा कि जिस पार्टी पर पूरा विश्व भरोसा करता है, मैं उसे पार्टी का सदस्य बना हूं मुझे इस बात की खुशी है। हम सामाजिक संगठन के माध्यम से काम करते हैं। हम लोग आंदोलनकारी है लेकिन हर काम आंदोलन से नहीं होता, इसलिए संवाद स्थापित करने के लिए और समाज का भला कर सके युवाओं का भला कर सके महिलाओं का भला कर सके इसलिए मैंने यह निर्णय लिया। आज टंट्या मामा की मूर्ति लगना और अनेकों योजनाएं हैं जिसकी वजह से मैं प्रभावित हुआ मैं और मेरे समाज को आगे भी मुख्यमंत्री और भाजपा का आशीर्वाद मिलता रहेगा।
वन मंत्री नागर सिंह चौहान