इंदौर में भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल
मध्य प्रदेश में मॉनसून Monsoon 2024 अपने शबाब पर है। वहीं इंदौर समेत पूरे मालवांचल में इस समय तेज बारिश का दौर है। इंदौर संभाग के धार, बड़वानी, खरगोन, आलीराजपुर, बुरहानपुर, खंडवा, महू समेत कई इलाकों में काले घने बादल छाए हैं। जमकर बरस भी रहे हैं। मैदानी इलाकों में भी बारिश अच्छी देखने को मिल रही है।
वही इंदौर में 16 जुलाई मंगलवार देर रात शहर और सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश व गरज के कारण कुछ ही मिनटों में सड़कों पर पानी बह निकला।
पर्यटक स्थलों पर जुटेगी भीड़ –
पर्यटक स्थलों पर रविवार को भीड़ जुटने की उम्मीद है। इस बार गर्मी अधिक पड़ने और बारिश में देर होने से शहरवासियों को ठंडक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। बारिश आते ही शहरवासी तिंछा फाल, चोरल, पातालपानी, ओंकारेश्वर, महेश्वर समेत अन्य जगहों के लिए जाएंगे।