मिशन डी-3 महापंचायत में धर्मातरण पर तीखी प्रतिक्रिया दी
अलीराजपुर। कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटोगे त कटोगे और एक रहोगे तो सेफ रहोगे वाले बयान को दोहराते हुए आदिवासी समाज को एक रहने का संदेश दिया। दरअसल आदिवासी समाज द्वार जिला स्तर पर मिशन डी-3 के तहत एक महापंचायत हुई। महापंचायत के मंच पर कैबिनेट मंत्री ने जिले में हो रहे धर्मातरण पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आदिवासी समाज को धर्मांतरण के खिलाफ एकजुट रहने की सलाह दी। मंत्री ने मंच से अपने भाषण में यूपी के सीएम योग आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि योगी जी कहते हैं एक रहोगे तो सेफ रहोगे, यही संदेश आदिवासी समाज के लिए भी है। धर्मांतरण के ख़लिाफ पूरे आदिवासी समाज को एक होने की आवश्यकता है। वरना कुछ लोग विशेष उद्देश्य से आदिवासी समाज के लोगों का धर्मांतरण कर उन्हें ख़त्म करने की कोशिश में लगे है। मंत्री ने झाबुआ-अलीराजपुर जिले में बड़ी संख्या में हो रहे धर्मातरण को आदिवासियों की सबसे बड़ी समस्या बताया।