क्षेत्र में हर्ष के साथ फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब ने आज रिद्धि का किया स्वागत सम्मान
अलीराजपुर। आदिवासी बाहुल्य जिला अलीराजपुर में खेल प्रतिभाओ की कमी नही क्रिकेट की बात की जाये तो ISPL हो या क्षेत्रीय टूर्नामेंट सभी में लड़के काफी मेहनत कर रहे है, और नाम कमा रहे है। वही लड़किया भी इस क्षेत्र में पीछे नही, इसी बीच जिले के लिए आज बड़ी खबर आयी जिसमे 12व र्षीय रिद्धि पिता वेंकट मूर्ति का चयन अंडर 15 मध्यप्रदेश महिला क्रिकेट टीम में हुआ।
यह सुनकर पुरे जिले के क्रिकेट प्रेमियों मैदान से जुड़े लोगो में ख़ुशी का माहौल देखा गया और आज दोपहर में फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब के सचिव गोविन्द जोशी जी, मॉर्निंग, Jays क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मिलकर रिद्धि का फूलमालाओ से सम्मान किया और शुभकामनायें देकर आदिवासी जिले का नाम रोशन करने की बात कही।
सम्मान समारोह में रिद्धि के पिता वेंकट मूर्ति फ़तेह स्पोर्ट्स क्लब के सचिव गोविंद जोशी का भी फूल मालाओ से स्वागत सम्मान कर उनकी मेहनत जज्बे का फल बताया।
सिलेक्शन के बाद रिद्धि के पिताजी और सोंडवा BEO वेंकट मूर्ति ने बताया की ये सब पुरे फ़तेह स्पोर्ट्स से जुड़े युवाओं खिलाड़ियों की मेहनत है जिन्होंने इसे ईतना समय देकर प्रेक्टिस करवाई और इसका श्रेय सभी को दिया तो गोविंद जोशी द्वारा आगे बढ़ने हेतु लेदर टूर्नामेंट पर जोर देने की बात कही। वही अलीराजपुर SDOP अश्विनी कुमार द्वारा इसे बड़ी उपलब्धि बताया, सूबेदार रोकड़े जी ने भी हर्ष व्यक्त किया।
वही आदिवासी समाज के सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा द्वारा रिद्धि को जिले का गौरव बताकर भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। स्वागत सम्मान कार्यक्रम में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के कप्तान हनुमंत मीणा,रामनारायण चौहान, प्रदीप डावर,राहुल चौगड़,बलवंत वसुनिया, डॉ.राकेश, अनिल, सुनील, शंकर चौहान, दिनेश, रणजीत डावर, अर्जुन, बंटी मंडलोई आदि उपस्थित रहे।