उपार्जन अवधि दिनांक 25.10.2024 से 31.12.2024 तक कि अवधि में किया जायेंगा
अलीराजपुर। विजय मालवी। क्लेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया कि म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल के अनुसार खरीफ सीजन 2024-25 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन नीति प्राप्त हुई है। जिसमें खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिये औसत अच्छी गुणवत्ता (FAQ) सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रूपये प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। जिसके लिये उपार्जन अवधि दिनांक 25.10.2024 से 31.12.2024 तक कि अवधि में किया जायेंगा। उक्त संबंध में जिले में सोयाबिन केन्द्र हेतु 03 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये जाते है। विपणन सह. सं. (मार्केटिंग) अलीराजपुर में अलीराजपुर, नानपुर एवं कट्ठीवाडा, विपणन सह. सं. (मार्केटिंग) जोबट के तहत जोबट, बोरझाड़, खट्टाली, आम्बुआ, भाभरा, बरझर, सेजावाडा, उदयगढ एवं बोरी, बहुउदेशिय कृषि साख संस्था, मर्यादित उमराली के तहत उमराली एंव छकतला पर किसान भाई अपनी फसल सोयाबीन विक्रेय कर पाएंगे। उक्त जानकारी कृषि अलीराजपुर द्वारा दी गई। निर्देश के परिपालन में चन्द्र शेखर आजाद नगर अनुविभागीय अधिकारी श्री एस आर यादव द्वारा सेजावाडा स्थित सोयाबीन खरीदी केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्था के दिशा निर्देश दिए।