अलीराजपुर। विशाल चौहान। आज शुक्रवार को अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा-भाबरा रोड़ पर काबरीसेल व कदवाल ग्राम के समीप दोपहर 4:30 बजे अचानक सड़क किनारे झाड़ियों में तेंदुआ खड़ा दिखाई दिया। वहां से अपने चार पहिया वाहन से गुजर रहे कट्ठीवाड़ा निवासी हितेश तोमर ने उक्त तेंदुआ को देख अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा किया व वाहन में बैठे बैठे अपने फ़ोन से उक्त तेंदुए का फोटो व वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड किए। वीडियो में तेंदुआ सड़क के किनारे झाड़ियों के बीच घात लगाए हुवे दिखाई दे रहा है। वही वीडियो में कार में सवार हितेश के परिजन कहते हुवे नजर आ रहे कि पहली बार तेंदुए को लाइव देखा है, ऐसा कहि ओर देखने को नही मिलेगा। तेंदुए को इस तरह देख वे काफी खुश दिखाए दिए। सड़क मार्ग पर तेंदुए के बैठे होने से कुछ समय के लिए वाहनों के पहिए थम गये।
फिलहाल तो वन्य प्राणी के किसी को भी नुकसान पहुंचाने की कोई जानकारी नहीं मिली है, इसलिए वीडियो देखकर लग रहा है कि तेंदुआ वापस जंगल की ओर गया होगा। स्थानीय लोगो ने बताया कि पिछले काफी दिनों से तेंदुआ गांव के आसपास लगातार दिखाई दे रहा है, जिससे ग्रामीणों में डर और चिंताओं का माहौल है।