सुबह जब स्टूडियो खोला तो मालिक यह देख दंग रह गए, उक्त स्टूडियो में आदिवासी लोकगीत की रिकॉर्डिंग की जाती थी
अलीराजपुर। विशाल चौहान। 18 दिसम्बर 2024 की रात को सोंडवा अस्पताल के सामने बोडगांव में संचालित आदिवासी लोकगीत रेकॉर्डिंग स्टूडियो “माँ नर्मदा रेकॉर्डिंग स्टूडियो” में चोरों ने धावा बोला औऱ स्टुडियो से संबंधित सारा सामान चोरी कर ले उड़े।
माँ नर्मदा रेकॉर्डिंग स्टूडियो के मालिक व संचालक प्रकाश पटेल ने बताया कि 17 दिसंबर की रात लगभग 8 बजे अपना स्टूडियो बंद कर ताला लगा कर नजदीक के अपने मकान में सोने के लिए चले गए थे। तभी देर रात को चोरों ने अंजाम दिया। सुबह 18 दिसंबर को उठकर देखा तो स्टूडियो का पिछला दरवाजा खुला मिला औऱ सारा सामान गायब था। यह देख स्टूडियो मालिक दंग रह गए।
चोरों ने स्टूडियो के पिछले दरवाजे के पास की दीवार की ईंट उखाड़कर छेद किया व छेद में हाथ डालकर दरवाजे कुंडी खोलकर अंदर दाखिल हुए जो समान दिखा वो सारा सामान उठाकर ले गए। स्टूडियो के मालिक के अनुसार लगभग 3 लाख से अधिक का सामान चोरी करके ले जाना बताया गया है।
चोरी हुए समान में रेकॉर्डिंग में इस्तेमाल होने वाला उच्च गुणवत्ता वाले कंप्यूटर का सीपीयू, मॉनिटर, रेकॉर्डिंग के मॉनिटर स्पीकर, साउंड कार्ड, माइक, इन से जुड़ी केबल व एक म्यूजिक की बोर्ड औऱ स्टूडियो से संबंधित अन्य सामान है।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस थाना सोंडवा मौके पर पहुची। स्टूडियो के आस-पास इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला ताकि चोरों की शिनाख्त हो सके। पुलिस ने इसकी एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।