शादी में फिजूलखर्ची पर लगाम: मिशन D-3 (दहेज दारू और DJ) नियंत्रण को लेकर ग्राम कुंडवाट में बैठक सम्पन्न
अलीराजपुर। रविवार को फूलमाल के नजदीकी ग्राम कुंडवाट में सामाजिक जनजागरण के तहत मिशन D3 नियंत्रण यानी समाज बढ़ते दहेज भांजना,दारू और डीजे पर होने वाले अतिरिक्त खर्च को नियंत्रण करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन। ग्राम पटेल सरपंच और जिम्मेदार जागरूक युवाओं बुजुर्गो द्वारा ग्राम पटेल कुंडवाट शमशेर पटेल जी के घर बैठक का आयोजन कर समाज में बढ़ते खर्चा कर्जा पर विचार मंथन कर इसे नियंत्रित करने हेतु सख्त निर्णय सर्वसहमति से लिए जिसमे शादी, ब्याह, गुड, साव जैसे आयोजन में सिर्फ एक जोड़ी यानी 2 ही डीजे बजाये जा सकेंगेम दो से अधिक डीजे पर ग्राम पंचो द्वारा जुर्माना किया जायेगा और शादी में असहयोग किया जायेगा।
शादी, ब्याह, नुक्ता, ईंद, पाटला, गाता आदि में विदेशी शराब पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी। जिनकी घर में आयोजन होंगे वो इस प्रकार की कोई व्यवस्था नही करेंगे। यदि करते है तो जुर्माना किया जायेगा। रीती रीवाज पूजा में सिर्फ महुवा शराब और ताड़ी के उपयोग किया जायेगा।
इसी प्रकार से प्रेम प्रसंग के चलते भाग जाने, या लेकर भागने जैसे 5 अन्य बिन्दुओ आदि प्रकरण में पहले ग्राम में निर्धारित रेट अनुसार तोड़ने की बात पर सहमति बनी। घर परिवार अथवा अन्य फलिये या गांव वाले के अनुचित दबाव पर पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर कार्यवाही करवाई जावेगी।
इस अवसर पर मिशन D3 के संयोजक के रुपमे कार्य कर रहें सामाजिक कार्यकर्ता नितेश अलावा का ग्रामीणों ने स्वागत कर बात रखने का अवसर दिया। जिसमे उन्होंने समाज में फैली कुरुतियों पर काम करने क्षेत्रवाद पार्टीवाद सगठनवाद से ऊपर उठकर समाजहित में एकजुटता के साथ कड़े निर्णय D-3 नियंत्रण पर लेने की बात कही।
सामाजिक कार्यकर्ता केरम जमरा, फूलमाल चौकी प्रभारी श्री बैरागी जी द्वारा बढ़ते खर्च और होते कर्जा को बेहतर तरिके से ग्रामीणों को समझाईश देकर उसे नियंत्रित करने हेतु सख्ती करने की बात कही। तो ग्राम पटेल शमशेर पटेल द्वारा अपनी बोली में बेहद सरल तरीके से समझाया वही जनजाति मंच के प्रमुख कार्यकर्ता और क्षेत्र के युवा गोविन्द भयडिया जी द्वारा भी बेहतर तरिके से समझाईश देकर समाज को सही दिशा और दशा देने की इस मुहीम में पूरा समर्थन देकर ग्रामीणों को बनाये गए नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।