अलीराजपुर। विजय मालवी, विशाल चौहान।
जिले के चंद्रशेखर आजाद परियोजना बांध फाटा डेम के गेट में तकनीकी खराबी के चलते एक गेट बंद नहीं हो रहा। जिससे लगातार पानी बह रहा है। कर्मचारी गेट को नीचे करने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर कई अधिकारी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है पेनल बोर्ड में फाल्ट होने के कारण यह स्थिति बनी। एक गेट अपने आप ऊपर हो गया। इसकी वजह से लगभग 800 क्यूमेक्स पानी लगातार बह रहा है।
Video Player
00:00
00:00
गौरतलब है कि सोमवार शाम को हुई भारी बारिश के बाद हथनी व डोही नदी उफान पर थी। इस कारण डेम के गेट खोले गए थे। लेकिन एक गेट फाल्ट होने से ज्यादा खुल गया। मौके पर ईई सहित विभिन्न अधिकारी और टेक्निशियन काम में लगे हैं।
यदि जल्द ही डेम का गेट बंद नहीं किया गया तो इसका जल स्तर गिरने के कारण न सिर्फ क्षेत्र के किसान सिंचाई से वंचित रह जाएगे। बल्कि गर्मी में बांध सूखने से क्षेत्र के गांवों को जल संकट से भी जूझना पड़ सकता है। नोट- खबर लिखे जाने तक गेट बंद नही किया।
Video Player
00:00
00:00