कलेक्टर एवं विधायक को आवेदन देकर कन्या स्कूल निर्माण कार्य बंद करने की मांग की
अलीराजपुर । विजय मालवी ।
(आंबुआ) बोरझाड़ मैं एक करोड़ 47 लाख की लागत से बनने वाले कन्या हाई स्कूल का कार्य प्रारंभ हो गया है पुराने स्थान को छोड़कर माध्यमिक विद्यालय के सभी पहाड़ी पर कन्या स्कूल का नवीन कार्य प्रारंभ किया गया है जब से निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है तभी से ग्रामीण जनों द्वारा उक्त निर्माण कार्य को रोकने के लिए ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाई।
ग्राम पंचायत वासी उक्त निर्माण काम को पेसा एक्ट का उल्लंघन बताते हुए रुकवाने के लिए शुक्रवार दोपहर जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सोप कर उक्त निर्माण कार्य को तुरंत रोकने के लिए आवेदन दिया। आशीष कटारिया एवं जितेन गोयल ने बताया कि पूर्व में जहां पर कन्या शाला संचालित हो रही थी वह बस स्टैंड के समीप बनी हुई है जिससे बालिकाओं को आने-जाने में सुविधा होती है मगर यह स्कूल ग्राम के बाहर ले जाने से हाई स्कूल की बालिकाओं को भी हमेशा खतरा बना रहेगा साथ ही कटारिया ने बताया कि उक्त जमीन हमारे आदिवासी समाज के बाबा देव का स्थल होने से हम लोग साल में दो बार वहां पर पूजा अर्चना करते हैं उक्त कन्या शाला भवन बनने से हमारे समाज को आघात पहुंचेगा इसे तुरंत रोकना चाहिए अन्यथा हमारा समाज इसके लिए न्यायिक कदम उठाने पर मजबूर होगा।