सर्व हिंदू समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्मअष्टमी पर राजवाड़ा परिसर मे भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम, 51 हजार रूपये का ईनाम चौहान परिवार की और से
आलीराजपुर । मालवी/विशाल चौहान ।
हिन्दू यूवा जनजाती सगठनं के पृदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान ने बताया की सर्व हिंदू समाज के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राजवाड़ा परिसर मे भव्य मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मटकी ऊचाई 30 से 40 फीट रहेगी। जिस किसी भी टीम को मटकी फोड कार्यक्रम में भाग लेना है तो वह अपनी टीम का नाम इस मोबाइल नंबर 9165168585 पर लिखावे।