वैकेंसी नहीं निकलने से हताश हैं युवा, युवाओं का सब्र अब टूट रहा है
मध्यप्रदेश। विशाल चौहान।
एमपीएसआई, स्कूल शिक्षक, बैकलॉग पद और अन्य स्टेट गवर्नमेंट की वैकेंसी नहीं निकलने से हताश हैं। सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं का सब्र अब टूट रहा है। प्रदेश भर के युवा बेरोजगारों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवा 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर राजधानी भोपाल में जुटेंगे। भर्तियों से जुड़ी अपनी अपनी मांगों को लेकर बेरोजगार सेना सहित कई संगठन भोपाल की सड़कों पर उतरने वाले हैं। ये सभी संगठन 5 सितंबर को भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।
बेरोजगार सेना के गोपाल प्रजापत ने बताया है कि इस आंदोलन में प्रदेश के कोने-कोने से छात्र छात्राए भाग लेने आ रहे हैं। जो अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवाओं ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है।
⚫ शिक्षकों की यह है परेशानी
शिक्षक दिवस पर होने वाले प्रदर्शन में अकेले स्कूल शिक्षा से जुड़े तीन संगठन मैदान में उतरेंगे। अतिथि शिक्षक अपनी नियुक्ति के लिए, वेटिंग शिक्षक वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में पदों को बढ़ाने के लिए और शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ भर्ती पूर्ण कराने की मांग को लेकर भोपाल की सड़कों पर उतरेगा।
⚫ बेरोजगार भी करेंगे प्रदर्शन
पटवारी भर्ती जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग सहित जेल उपनिरीक्षक, जेल प्रहरी, फॉरेस्ट गार्ड के 15 महीने से रिजल्ट जारी नहीं होने के विरोध में बेरोजगार सेना मैदान में उतरेगी। बेरोजगार सेना भी 5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस को ही भोपाल में प्रदर्शन करेगी।
⚫ बेरोजगार युवाओं की ये मुख्य समस्याएं
🔵 मई 2023 में हुई वर्ग 2 की पात्रता परीक्षा का अभी तक मुख्य परीक्षा की तारीख नहीं आई है।
🔵 शिक्षक पात्रता वर्ग- 2 में अभी तक ये नहीं बताया गया है कि कितने पदों पर भर्ती होगी?
🔵 PNST की पिछले साल भर्ती का परीक्षा परिणाम आया नहीं और नई परीक्षा के फॉर्म भरवा लिए गए है।
🔵 लाखों पद बैकलॉग के खाली पड़े हुए है, सरकार इन पर भर्ती नहीं कर रही है।
🔵 पिछले 8 सालों से सब इंस्पैक्टर की भर्ती नहीं हुई है। सरकारी विभागों में रिक्त पद पड़े हुए हैं।
🔵 पिछले 15 महीने से जेल उपनिरीक्षक, जेल प्रहरी, फॉरेस्ट गार्ड का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुआ है।
🔵 पटवारी रिपोर्ट की जांच को सरकार सार्वजनिक करें।