इंदौर। इंदौर शहर की मशहूर स्ट्रीट फूड मेघदूत चौपटी ओर 56 दुकान पर एक युवती ने अर्धनग्न कपड़े पहनकर वीडियो बनाया था। युवती ने सोमवार के दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर श्रेया @shreya___8 पर वीडियो डाला था। जिसके बाद कल पूरे दिन वीडियो चर्चा में रहा।
बताया जा रहा है कि युवती ने सिर्फ लोगों की प्रितिक्रिया के लिए अंग प्रदर्शन के लिए सारी हदे पार कर दी। साथ ही सोशल मीडिया पर यह टैग लाइन देते पोस्ट की (This action only for public reaction)। हद तो तब हो गई जब वहाँ मौजूद इंदौरवसियों ने अपने संस्कारों का परिचय देते हुए या तो नजरे फेर ली, या बगले झांखते हुए अपने रास्ते चल दिए। मौजूद लोगों में इस ग्रहणित कृत्य को सिरे से नकार दिया। साथ ही लोक लज्जा की वजह से मौके पर तो शालीनता बनाये रखी लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया कमेंट बॉक्स पर उसे आड़े हाथों लिया व आक्रोश जताया।
उक्त वीडियो न्यूज चैनल्स पर भी चला जिसके बाद युवती ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लाइव आई और अपनी बात रखी। लेकिन उस लाइव में भी उसके तेवर नहीं बदले। लाइव में भी कहने लगी कि “पुलिस से डर नहीं लगता”, “जिसे भी शिकायत करना है कर दे”।
युवती ने फिर बुधवार दोपहर को एक वीडियो जारी कर उक्त मामले में खेद जताया कहा दोबारा इस प्रकार का कृत्य नही करूंगी व सबसे माफी मांगती हु। जिसमे युवती सुसाइड करने का भी कहती हुई दिखाई दी। युवती कह रह थी कि मुझे अकेला छोड़ दो अब में सुसाइड करना चाहती हु।