अलीराजपुर। विजय मालवी। कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया संभागायुक्त श्री दीपक सिंह के प्रेरणा से जिले में कल 23 नवम्बर 2024 को मेगा हेल्थ स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन शासकीय कन्या शिक्षा परिसर उदयगढ़ किया जाएगा। इस स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के कोई भी निवासी अपना स्वास्थ्य से संबंधित उपचार एवं जांच निशुल्क करवा पाएंगे। साथ ही जांच के पश्चात निशुल्क दवाइयों का वितरण भी बडे स्तर पर किया जाएगा। इस मेगा स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य निशुल्क जांच कर उपचार प्रदान कर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है। साथ ही इस शिविर के माध्यम से जिले के 70 प्लस से अधिक आयु वाले वरिष्ठजनों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा जिससे भविष्य में वृद्धजनों को स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए आर्थिक संकट न हो साथ ही उनका उपचार करना संभव हो सके।
उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस स्वास्थ्य शिविर मे इंदौर महात्मा गांधी मेमोरियल,मेडिकल कॉलेज, के डॉ. संजय दुबे जनरल मेडिसिन, डॉ. राहुल नागर चर्म रोग, डॉ. प्रियांश जैन मनोरोग, डॉ. नमन मंत्री रेडियोडायग्नोसि,डॉ. प्रदीप कुर्मी कार्डियोलॉजी, डॉ. राजा गुलफाम न्यूरोलॉजी ,डॉ. रोजन जैन यूरोलॉजी, डॉ. अर्पित जैन कम्यु.मेडिसिन, डॉ. प्रिया मेहता फिजियो. , डॉ. कृतिष बुतडा रेस्पी. मेडिसिन, डॉ. वर्षा नेत्र रोग, डॉ. अमनदीप नेगी शिशु रोग,डॉ. विपिन नाक,कान,गला ,डॉ. अभिषेक दंत रोग, डॉ. उपेन्द्र पाण्डेय सजर्री, डॉ. प्रभात एवं डॉ. प्रवीण ऑर्थो., डॉ. सपना चौरसिया स्त्रीरोग , इंडेक्स मेडिकल कॉलेज से डॉ. देव पटेल एवं डॉ. यश जावरी मेडिसिन, डॉ. आकाश एवं डॉ. सौर्या आर्थोपेडिक, डॉ. पार्थ शाह एवं डॉ. नितेश मंगला जनरल सजर्री, डॉ. अपूर्व एवं डॉ. सोनम सिंह डर्मा. ,डॉ. शिवानी सिंह एवं डॉ.अश्विनी राठौर स्त्री रोग, डॉ. प्रध्युम एवं डॉ. सचिन दन्त रोग, डॉ. चंचल देवडा आयुर्वेदिक, डॉ. विद्यानंद एवं डॉ. प्रशांत नाक,कान,गला राेग, डॉ. सचिन एवं डॉ. सावन पैथोलॉजी, डॉ. ग्रीष्मा शिशु राेग, मेदांता हॉस्पीटल के डॉ. कुशल कालविट क्रिटिकल केयर, चोइथराम नेत्रालय के डॉ. महिमा ठाकुर नेत्र राेग और अन्य निजी अस्पताल केयर सीएचएल हॉस्पिटल, वर्मा यूनियन हॉस्पिटल चोइथराम हॉस्पिटल, अष्टांग आयुर्वेद कॉलेज इंदौर आयुष विभाग।
उन्होने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस मेगा स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी जांच एवं स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं। साथ ही इस स्वास्थ्य शिविर का मौखिक प्रचार करे ताकि आपके आस पास में निवासरत पीड़ित व्यक्ति भी इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले सके।