विजय मालवी । ✍️
चंद्रशेखर आजाद नगर/अलीराजपुर ।
पर्यावरण संरक्षण के लिए जहां प्रदेश सरकार की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं वहीं जमीनी स्तर पर अधिकारियों को इसकी परवाह तक नहीं है। दो दिन पहले जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित ताड़ के पेड़ को कर्मचारियों द्वारा बिना अनुमति के कटवा दिया गया था। वही मंगलवार को जेसीबी से यहां बचे हुए पेड़ के ठूंठ को भी उखाड़ फेंका।
सूत्रों के अनुसार जनपद पंचायत के बाबुओं के कहने पर इस पेड़ को काटा गया। चौकाने वाली बात तो ये है कि पेड़ की कटाई की जानकारी किसी अधिकारी को नहीं है। जबकि पेड़ काटे जाने के लिये नगर पंचायत के अधिकारियों सहित नायाब तहसीलदार या एसडीएम से पत्र व्यवहार कर काटा जाना चाहिये।
अगर आम इंसान द्वारा पेड़ काट दिया जाता तो निश्चित ही प्रशासन उस पर दंडात्मक कार्रवाई करता। लेकिन जब जनपद के बाबू ही इस पेड़ की कटाई में शामिल है तो इन पर कार्रवाई कौन करे।