एकमात्र एसबीआई एटीएम पिछले एक माह से बन्द पड़ा है।
अलीराजपुर। विजय मालवी। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से उपभोक्ताओं के लिए नानपुर में एक एटीएम लगाया है। लेकिन उक्त एटीएम एक माह से बंद पड़ा है। इससे रुपए निकालने के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नानपुर सहित आसपास के लोग भारतीय स्टेट बैंक और इंडिया बैंक एटीएम पर आश्रित है। लेकिन दोनों ही जगह पेमेंट नहीं निकल पा रहा। कभी टेक्निकल परेशानी की वजह से बंद हो जाता है तो कभी रुपए नहीं होते हैं। बैंक वाले एटीएम का संचालन करने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
गुरुवार को रुपये की निकासी के लिए पहुचे उपभोक्ता संतोष कुमार सहित कई लोगो ने बताया कि एसबीआई बैंक में मेरा खाता है। साथ ही एटीएम भी है। लेकिन कई दिनों से रुपये की निकासी के लिए एटीएम का चक्कर लगा रहा हूं। दूसरे बैंक के एटीएम से रूपये की निकासी करने में चार्ज देना पड़ता है।
एटीएम के पास रहने वाले दुकानदार ने बताया की रोजाना एटीएम पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। हर कोई परेशान होने कर एटीएम बंद होने पर यहां आकर पूछताछ करता है। नानपुर में बड़ी संख्या में कर्मचारीयों, व्यापारियों व ग्रामीणों के बैंक में खाते है। इसके बाद भी सुविधा नहीं दी जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि किसी को ज़रूरी और जल्दी कैश की ज़रूरत पड़े तो उन्हें परेशान होना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों को मजबूरन बैंक की लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। नानपुर के लोगो ने बताया कि इस संबंध में कई बार बैंक प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक एटीएम को सही नहीं करवाया गया। लोगों ने खराब एटीएम को सही करवाकर हो रही परेशानी दूर करने की मांग की है।
आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। ATM का पता लगाने के लिए कृपया नजदीकी लैंडमार्क या हमारे निकटतम शाखा कोड/नाम के साथ ATM आईडी या पूर्ण पता साझा करें। यह हमें आपकी सहायता करने में मदद करेगा।
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 20, 2024