पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोषकुमार सिंह ने नगरीय पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करने पर साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम की शुरुआत की
इंदौर। इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों को बेहतर पुलिसिंग मिले और अच्छा काम करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिले, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर इंदौर संतोषकुमार सिंह ने नगरीय पुलिम के अधिकारी-कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने पर उनके उत्साहवर्धन के लिए साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम की शुरुआत की है। इसके तहत ऐसे अधिकारी कर्मचारियों की पुरस्कृत किया जाएगा जिन्द्रोंने पुलिसिंग के अपने काम क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह ने विधि क्षेत्रों में उत्कृष्ट सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व 5,000 रुपए के नकद पुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोलरहित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह व उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
भंवरकुआं थाना के आरक्षक हुवे सम्मानित –
इस मौके पर भंवरकुआं थाना के आरक्षक 4185 हर्षद कौशल को थाना जूनी इंदौर के लूट की घटना के शातिर आरोपी को गिरफ्तार करने व मश्रुका जब्त करने के साहसिक कार्य पर प्रशस्ति पत्र व पांच हजार रुपये सौपे गए।