अलीराजपुर। विजय मालवी। ग्राम बड़ी खट्टाली मे भाजपा की मण्डल स्तरीय कार्य शाला मोंटू शाह, गिरिराज मोदी एवं मण्डल स्तरीय कार्य शाला के प्रभारी नीलेश जैन की उपस्तिथि मे सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भाजपा की विभिन्न गतिविधियों एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की खुल कर बैठक मे समीक्षा की गई। इस अवसर पर नीलेश जैन ने खुल कर भाजपा की रीती नीतियो की प्रशंशा की एवं हर मददान केंद्र पर सदस्य बनाने का आह्वान किया। कार्यक्रम को सम्भोधित करते हूए मोंटू शाह ने कहा की प्रत्येक मण्डल मे हर बूथ से तीन सक्रिय सदस्य एवं ग्यारह ग्यारह लोगो की बूथ स्तर पर समिति बनाई जावे।
कार्यक्रम को गिरिराज मोदी ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर सम्बोधित करते हूए रमेश मेहता ने कहा की खट्टाली मण्डल निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहा है। खट्टाली मण्डल मे 60 सक्रिय सदस्य बन चुके है तथा 7000 से अधिक भाजपा के सदस्य खट्टाली मण्डल मे बने हूए है।
इस अवसर पर मेहता ने प्रदेश भाजपा की सराहना की एवं कहा की जिले की सांसद श्रीमती अनीता चौहान एवं केबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान की सक्रियता से पूरा जिला एवं भाजपा संगठन निरंतर प्रगति कर रहा है। कार्यक्रम को भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष मदन लड्ढा ने सम्बोधित करते हूए भाजपा की रीती नीतियों की खुल कर व्याख्या की लड्ढा ने कहाँ की खट्टाली मण्डल मे निरंतर सक्रियता है। जिसका परिणाम है की लगभग 7000 से अधिक सदस्य बने है। इस अवसर पर सम्भोधित करते हूए मुलेश बघेल ने कहा की सभी कार्यकर्ताओ को एक जुट होकर कार्य करना होगा। आप सबकी मेहनत का परिणाम है की खट्टाली मण्डल सक्रियता से कार्य कर रहा है। बघेल ने भाजपा की खुल कर सराहना की।
इस अवसर पर प्रहलाद लड्ढा, भावसिंह डूडवे,विजय मालवी, प्रताप रावत, ललित राठौड़, भारतसिंह सरपंच मशनी, ढूढ़ला सरपंच चमारबेगड़ा, वेरसिंह बल्दमुंग, कमलसिंह सरपंच दुदलवाट, सुनील मौर्य, दिनेश घाटवानी, इक़बाल खत्री, सहित अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।