विजय मालवी की रिपोर्ट…
अलीराजपुर। जिले के नानपुर थाना अंतर्गत नानपुर से 10 किमी दूर ग्राम भांडरावत पटेल फलिया में तेज बारिश व गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक आदिवासी किसान की मौत हो गई। आदिवासी किसान सुरेश पिता उगरा उम्र 20 वर्ष भैंस को चरा रहा था। तभी तेज वर्षा व गरज के साथ उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। किसान सुरेश व पशु भैंस दोनों की मोके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना पुलिस प्रभारी मुकेश कनासिया पहुँचे व मौके पर जानकारी जुटाई। जानकारी जुटाकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया।