अलीराजपुर। अलीराजपुर जिले के छकतला पुलिस चोकी अंतर्गत 10 सितंबर को घर के बहार से चोरी हुई बाईक ज़ब्त की गई। फ़रियादी जसवंत डावर को सुचना मिली की उनकी बजाज पल्सर मोटरसाइकिल छकतला बाज़ार में एक युवक लेकर घुमता नज़र आया। जसवंत डावर को सुचना मिलते ही बाज़ार में आया तो पता चला युवक फुलमाल की ओर निकला हैं। जसवंत ने उसका पीछा किया और धोरट फाटे पर उसे रोककर गाड़ी देखी तो पता चला वह गाड़ी जसवंत डावर की है। जो 10 तारीख को घर से बहार से चोर चोरी कर ले गये थें। थोड़ी ही देर में पुलिस पहुंची और पुलिस ने गाड़ी जब्त कर बाईक के साथ युवक विपीन पिता मोरसिंह निवासी आम्बी को हिरासत में लिया। पुलिस जांच कर रही है।