9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर चाँदपुर मे मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति होगी स्थापित, कार्यक्रम को लेकर तैयारीया जोरो पर
सामाजिक कार्यकर्ता भदूभाई पचाया, शंकर बामनिया, रोशन पचाया ने सर्व आदिवासी समाज से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की
आलीराजपुर । 9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर आलीराजपुर जिले के ग्राम चाँदपुर मे सर्व आदिवासी समाज की ओर से मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जिसको लेकर तैयारीया जोरो पर है।
कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के संरक्षक भदूभाई पचाया ने आदिवासी समाज से अपील की है की विश्व आदिवासी दिवस हमारे गांव या ज़िलें का नहीं पुरे विश्व स्तर का पर्व हैं। इसलिए हमें भी इस पर्व की गरिमा को कायम रखना हैं और पर्व को हर्ष उल्लास के साथ शांति से मानना हैं। इसके लिए हमें शासन एवं प्रशांसन की बात मानना हैं और किसी भी प्रकार का हथियार फिर चाहे वो तीर कमान हो या फलिया हो या बन्दूक हो किसी भी प्रकार का हथियार नहीं लाना हैं।
आदिवासी समाज का एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है- कार्यक्रम के आयोजन समिति के शंकर बामनिया ने आदिवासी समाज से अपील करते हुए कहा की 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चाँदपुर मे सभी माता बहने ओर भाई आदिवासी वेशभूषा मे सम्मलित होकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाये। यह कार्यक्रम हमारा आदिवासी समाज का एक ऐतिहासिक कार्यक्रम है। इसके साथ ही पर्व के दौरान महिलाओं के सम्मान का पूरा धयान रखना हैं। जैसे हमारी बहन बेटियां पर्व में शामिल होती हैं वैसे ही दूसरी बहन एवं बेटियों का सम्मान रखना हैं।
अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे- आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष रोशन पचाया ने कहा के चाँदपुर का ये ऐतिहासिक कार्यक्रम आदिवासी समाज के कल्चर ओर वेशभूषा पर आधारित है। जहा पर सर्व प्रथम मालिक टंटया मामा भील की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जिसके बाद अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमे ढोल मांदल फिफरी ड्रेस कोड जैसे अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसके बाद विजेता टीम को पूरूषकृत भी किया जाएगा। रोशन पचाया ने सभी आदिवासी समाज के भाई बहनो से अपील करते हुए कहा के कार्यक्रम मे आदिवासी वेषभूषा मे आकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाए।